वक्फ बिल के खिलाफ एक और याचिका, औवेसी ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की। जिसके बाद AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी याचिका दाखिल कर वक्फ संशोधन बिल को चुनौती दी है।
बता दें कि राज्यसभा में 128 सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में जबकि 95 ने विरोध में मतदान किया, जिसके बाद इसे पारित कर दिया गया। लोकसभा ने तीन अप्रैल को विधेयक को मंजूरी दे दी थी। लोकसभा में 288 सदस्यों ने विधेयक का समर्थन, जबकि 232 ने विरोध किया।