पत्नी और बच्चे की हत्या कर युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले की है। दो दिन बाद मकान मालिक और पड़ोसियों को दुर्गंध आने पर जानकारी हुई।
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में मायके से खाना बनाकर लाने से आक्रोशित युवक ने पत्नी का चाकू से गला रेत दिया और चार माह के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी। कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने मायके वालों को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों शवों को बरामद किया है। मां ने दामाद पर दहेज के लिए पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी जितेंद्र (23) अहमदाबाद में पेंटिग का काम करता था। वह अतर्रा के आजाद नगर मोहल्ले में रामकुमार प्रजापति के मकान में पांच महीने से पत्नी गौरा (20) और चार माह के पुत्र बाबू के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था। गौरा का मायका अतर्रा के गांधी नगर में संतोषी माता मंदिर के पास है। मां ममता भी किराए के मकान में रहती हैं। ममता ने बताया कि गुरुवार को जितेंद्र ने गौरा को फोन कर बताया कि वह अहमदाबाद से आ रहा है। रात तक घर आ जाएगा। खाना बना लेना। इस पर बेटी मायके से खाना लेकर रात में गई थी।