कुशीनगर मे पश्चिम बंगाल के रहने वाले निकले प्रवासी मजदूर,रोहिंग्या मुसलमान के नाम पर शक के दायरे मे 28 लोग को ले गई गई थी पुलिस
मंतोष जायसवाल हंगामा टाइम्स
पडरौना,कुशीनगर । पडरौना शहर के जमालपुर में कथित रूप से रह रहे कुछ लोगों पर हिन्दु संगठनों द्वारा ‘‘रोहिंग्या मुस्लिम’’ होने का शक जताए जाने के बाद उन्हें शुक्रवार को कोतवाली पडरौना की पुलिस थानेलायी,लेकिन जांच में उनके पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर होने की तसदीक के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस ने अगले दिन शानिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया,‘‘कुछ संगठनों की शिकायत पर पडरौना शहर के जमालपुर स्थित कुछ मकान मालिकों के घरों में किराए पर रह रहे करीब 28 लोगों को थाने लाकर उनकी पहचान और दस्तावेज जांचे और उनके आधार कार्ड की फोटोकॉपी ली। इसके बाद पुलिस को प्रवासी मजदूरो से की गई पूछताछ में ये लोग मूलतः पश्चिम बंगाल के रहने वाले मजदूर निकले,जिसके बाद उन्हें शनिवार की देऱ शाम ही थाने से जाने की अनुमति दे दी गई। कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया,‘‘फिलहाल हमें प्रवासी मजदूरों के कब्जे से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।" उन्होंने आगे बताया कि वे सभी मजदुर पडरौना शहर के जमालपुर स्थित कुछ लोगों को यहां किराए का तौर पर रहकर यहां मजदूरी के अलावा फेरी लगाकर विभिन्न सामग्रियों को क्षेत्र के अलग-अलग गांव के जगहो पर जाकर बेचने और मजदुरी का काम करते हैं पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों जत्था यहां आया हुआ था। उन्होंने बताया कि इन मजदूरों को कथित रूप से कुछ हिंदू संगठनों के ओर से लिखित तौर पर किए गए शिकायत के बाद बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान ठहराए जाने पर पुलिस ने हिरासत मे ले लिया
हिंदू तक हिंदू संगठनों के ओर ही गई फर्जी शिकायत के चलते पुरी रात हलकान रही कोतवाली पडरौना की पुलिस
पडरौना,कुशीनगर । शुक्रवार को पडरौना शहर के जमालपुर में कथित रूप से रह रहे मजदूरों को हिंदू संगठन की ओर से बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम मानते हुए उनसे हुई किसी बात को लेकर नोक झोक के बाद उनके घर से बरामद की गई केला काटने वाले बकुआ को धारदार हथियार करार देने के मामले में पुलिस की तरफ से की गई जांच में वे सभी प्रवासी मजदूर निकले है। हिंदू संगठनों की ओर से कोतवाली पडरौना पुलिस से की गई शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर जांच के सिलसिले में बीते 24 घंटे तक कोतवाली के पुलिस हलकान रही है,जबकी हिंदूवादी संगठनों की ओर से सी गई शिकायत के बाद पूरी रात जागकर ऐसे मजदूरों को हिरासत में लेकर पूरी दिन पूछताछ के बाद लिखा पड़ी में जुटी रही,इतना ही नही पुलिस के पूछताछ में मामला ही कुछ और निकल गया। इससे बीते 24 घंटे से कोतवाली पडरौना के पुलिस हलकान रही।