राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में ट्यूशन टीचर को घर में बंधक बना कर दो बदमाशों ने करीब 3 लाख रुपये और पर्स लूट लिया। गे-डेटिंग एप से दोस्त बनकर बदमाश मुलाकात के बहाने शिक्षक के घर आया था।
कुछ देर बाद आरोपी ने कॉल कर साथी को भी ट्यूशन टीचर के घर बुला लिया। जिसके बाद बदमाशों ने हाथ, मुंह बांधने के बाद आंख पर पट्टी बांधकर बुरी तरह से पीटा। फिर अलमारी की चाभी छीन कर तीन लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गए। किसी तरह बंधन मुक्त हुए पीड़ित ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
50 वर्षीय अविवाहित टीचर घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं। करीब चार माह पहले उनके पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद अकेलापन दूर करने के लिए शिक्षक ने ग्रिंडर एप पर सर्च कर अपनी प्रोफाइल बनाई। गे-डेटिंग एप पर ही एक युवक से उनकी पहचान हुई। कई दिनों तक चैटिंग के बाद बुधवार को उनके बीच मुलाकात होनी थी।
टीचर ने पता देते हुए अपने घर बुलाया था। दोपहर करीब 1:30 पर युवक टीचर के घर पहुंचा। दोनों लोग कमरे में बैठ कर बात कर रहे थे। इस बीच ही एप के जरिए दोस्त बने युवक ने साथी को कॉल की। कुछ देर बाद एक और युवक भी टीचर के घर पहुंच गया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उनकी आंख में पट्टी बांधकर मुंह और हाथ भी बांध दिए थे। इसके बाद आरोपियों ने टीचर की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करते हुए उनसे घर में रखे जेवर और रुपयों के बारे में पूछा। जवाब नहीं देने पर पिटाई कर टीचर से अलमारी की चाभी छीन ली। जिसके बाद अलमारी में रखे करीब 3 लाख रुपये और एक पर्स लूट लिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। किसी तरह से बंधन मुक्त होकर टीचर ने शाम करीब 6:30 बजे डॉयल-112 पर कॉल कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
साइबर सेल की ली जा रही मदद
वारदात के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। साथ ही गाजीपुर पुलिस ने साइबर सेल से भी मदद मांगी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।