93 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न
सभी अधिकारियों एवं जवानों ने मुख्यालय 93 बटालियन कैंप में शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित होकर समस्त शहीदों के बलिदानों को स्मरण करते हुए उन्हें पुष्प चक अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वाहिनी के स्थापना दिवस पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या समारोह का शुभारंभ वाहिनी कमांडेंट श्री देवेन्द्र नाथ यादव ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर प्रदेश के शास्त्रीय संगीत विभाग से निधि निगम संगीत टीम ने भजन, फिल्मीगीत व देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर खूब समा बांधी। श्रीमति प्रीति तिवारी टीम ने कत्थक नृत्य में श्री कबीरपंथी की अभिभूत करने वाली प्रस्तुती दी। प्रस्तुतियों की श्रृंखला में सीआरपीएफ परिवार की बच्चियों ने अपने नृत्य कौशल से सभी का मन मोहा। कार्यक्रम में उपस्थित आशिफ खान, सहा०कमा०, उपनि० / आरो शियाराम मिश्र एवं सुनील शुक्ला सांस्कृतिक विभाग ने कार्यकमों को समुचित गति प्रदान कर पूरी महफिल में चार चांद लगा दिया, साथ ही वाहिनी के जवान कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सभी अधिकारियों, जवानो उनके परिवार जनों व बच्चों आदि का मनोरंजन किया । इस अवसर पर उपस्थित कमांडेंट महोदय सहित समस्त अधिकारियों एवं जवानों ने परस्पर एक दूसरे को वाहिनी की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यकम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कमांडेंट ने कार्यकम में भाग ले रहे सभी जवानों व बाहर से आये हुए अतिथियो, प्रतिभागियों / कलाकारों व मीडिया कर्मी को उनका मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन हेतु आर्शिवचन एवं समुचित रूप से पुरस्कृत किया।