कल्कि 2898 एडी की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। फिल्म ने 27 जून यानी आज के दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। एडवांस बुकिंग में इस फिल्म को लोगों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है। वहीं, देर रात तक इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ जाएंगे। माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर प्रभास अपनी पिछली कई फिल्मों की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि, ताजा आंकड़ों के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। फिलहाल, आज हम आपको प्रभास की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टिकट खिड़की पर पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की थी।
बाहुबली 2
इस लिस्ट में पहले नंबर पर प्रभास के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बाहुबली 2 है। फिल्म ने रिलीज के बाद कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। पहले दिन इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
सलार
दूसरे पायदान पर अभिनेता की फिल्म सलार है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। यही वजह है कि रिलीज होते ही सिनेमाघरों में प्रभास के फैंस की लंबी कतारें नजर आने लगीं। फिल्म ने पहले दिन केवल भारत में ही 90.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ बना चुके प्रशांत नील ने किया था।
साहो
सूची में तीसरे नंबर पर फिल्म साहो है। फिल्म का निर्देशन और लेखन सुजीत ने किया था। साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर थी। इसमें अभिनेता जमकर मारधाड़ करते नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी शुरुआत की थी। पहले दिन फिल्म ने 89 करोड़ रुपये बटोर डाले थे।